अल्मोड़ा के मारचूला में हुए बस हादसे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद सचिव परिवहन ने दो एआरटीओ को निलंबित कर दिया है। वहीं, परिवहन आयुक्त ने घटना की जांच के लिए उप परिवहन आयुक्त की अगुवाई में जांच दल घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया है। यह दल अपनी प्राथमिक रिपोर्ट मुख्यालय को उपलब्ध कराएगा। मारचूला बस हादसे के मामले में परिवहन सचिव बृजेश संत ने प्रभारी संभागीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) (प्रवर्तन) पौड़ी कुलवंत सिंह और परिवहन कर अधिकारी एवं प्रभारी एआरटीओ रामनगर नेहा झा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। दोनों अफसरों को अपनी जिम्मेदारी का सही तरीके से निर्वहन न करने का गंभीर कृत्य मानते हुए निलंबित किया गया है। दोनों अफसरों को परिवहन आयुक्त कार्यालय देहरादून में संबद्ध कर दिया गया है। दूसरी ओर, सचिव परिवहन के निर्देश पर संयुक्त परिवहन आयुक्त सनत कुमार सिंह ने उप परिवहन आयुक्त राजीव मेहरा के नेतृत्व में चार सदस्यीय जांच दल गठित किया है। इसमें लोनिवि के सहायक निदेशक संजय बिष्ट, परिवहन के सहायक निदेशक नरेश संगल और पुलिस से लीड एजेंसी के सहायक निदेशक अविनाश चौधरी भी शामिल हैं। जांच दल के साथ जेपी रिसर्च इंडिया के विशेषज्ञ प्रतिनिधि भी हैं। जांच दल घटना के कुछ देर बाद ही रवाना कर दिया गया है। यह दल दुर्घटना स्थल का निरीक्षण करके अपनी रिपोर्ट परिवहन आयुक्त को उपलब्ध कराएगा। प्रभारी एआरटीओ रामनगर जुलाई 2018 में हुए धुमाकोट बस हादसे में भी निलंबित हुईं थीं। उस हादसे में 48 की मौत हुई थी और 12 घायल हुए थे। हालांकि जांच के बाद उनका निलंबन बहाल कर दिया गया था। उन पर कार्य के प्रति उदासीनता के आरोप सिद्ध नहीं हो पाए थे।
सम्बंधित खबरें
मर्चूला दुर्घटना -यह हादसा केवल एक त्रासदी नहीं है, बल्कि हमारी सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़ा करता है- यशपाल आर्य
November 5, 2024
12 से 15 दिसम्बर को उत्तराखण्ड में आयोजित होगी 10वीं वर्ल्ड आयुर्वेद कांग्रेस एण्ड अरोग्य एक्सपो*
November 5, 2024
हरिद्वार न्यूज़ – A.T.M. से बैटरी चोरी प्रकरण का ज्वालापुर पुलिस ने कुछ घंटों के भीतर किया खुलासा*
November 5, 2024
उत्तराखंड सरकार ने बडा़ फैसला लिया सरकार ने दुर्घटना में अपने माता-पिता को खोने वाली शिवानी बिटिया की देखभाल और शिक्षा की जिम्मेदारी उठाने का संकल्प लिया
November 5, 2024
अधिवक्ता से संत बने बाबा को पुलिस ने साध्वी से दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार किया
November 5, 2024