एसओजी और मुखानी पुलिस की संयुक्त टीम ने 6 शातिर ठगों को गिरफ्तार किया

हल्द्वानी। एसएसपी प्रहलाद मीणा के नेतृत्व में एसओजी और मुखानी पुलिस की संयुक्त टीम ने 6 शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें गैंग के मास्टरमाइंड सहित अन्य आरोपी शामिल हैं। यह गिरोह फर्जी आधार कार्ड और दस्तावेजों का इस्तेमाल कर बैंकों में धोखाधड़ी से खाता खुलवा रहा था, जिसका इस्तेमाल साइबर ठगी में हो रहा था।

29 जनवरी 2025 को एसओजी प्रभारी उ.नि. संजीत राठौर को सूचना मिली कि कुछ लोग बाहरी राज्यों से आकर हल्द्वानी में फर्जी आधार कार्ड बनवाकर बैंकों में खातें खुलवा रहे हैं और उन खातों के जरिए ठगी की रकम को इधर-उधर कर रहे हैं। इस सूचना के बाद एसएसपी प्रहलाद मीणा ने तत्काल एसपी सिटी श्री प्रकाश चन्द्र और सीओ सिटी श्री नितिन लोहनी के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई और कार्रवाई की शुरुआत की।

पुलिस टीम ने 29 और 30 जनवरी की रात मुखानी क्षेत्र के तारा कंपलेक्स में छापेमारी की। यहां छह आरोपी एक कमरे में मौजूद थे, जिनसे पूछताछ करने पर पुलिस को बैंकों के खाता खोलने के फॉर्म, फर्जी आधार कार्ड, स्टांप और उद्यम विभाग के फर्जी रजिस्ट्रेशन प्रमाणपत्र सहित अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे फर्जी आधार कार्ड बनाकर दुकानों की तस्वीरें खींचकर उद्यम विभाग में रजिस्ट्रेशन कराते थे और फिर उसी दस्तावेज़ के आधार पर बैंकों में खाते खोलवाते थे। इन खातों का एटीएम और चेकबुक गैंग के अन्य सदस्य चार्ली उर्फ के.के. को भेज दिया जाता था। प्रत्येक खाता खोलने पर उन्हें 25,000 रुपये मिलते थे और बाद में लेन-देन पर 10 से 15 प्रतिशत अतिरिक्त कमीशन भी मिलता था।

गिरफ्तार किए गए गिरोह के मास्टरमाइंड राघवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रघू, जो उत्तर प्रदेश के देवरिया का निवासी है, के खिलाफ पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। इसके अलावा, गैंग के अन्य सदस्य लकी, रोहन खान, आकाश सिंह, दीपक और रॉकी को भी गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से फर्जी दस्तावेज, आधार कार्ड, पेन कार्ड, और अन्य सामान बरामद हुआ है।

इस गिरोह द्वारा अब तक लगभग 1,43,000 रुपये की ठगी की रकम विभिन्न खातों में ट्रांसफर की गई थी। पुलिस ने इस मामले में धोखाधड़ी और फर्जी दस्तावेज बनाने के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया है और आगे की जांच जारी है। साथ ही, गैंग के सरगना चार्ली उर्फ के.के. और व्हाट्सएप यूजर एस्कैम की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस लगातार प्रयास कर रही है।
एसएसपी प्रहलाद मीणा ने इस महत्वपूर्ण ऑपरेशन में शामिल पुलिस टीम की सराहना करते हुए उन्हें 2,500 रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है।

Ad

सम्बंधित खबरें