कालाढूंगी पुलिस ने 02 शराब तस्करों को किया गिरफ्तार*

*

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा* द्वारा जनपद नैनीताल में नशे की रोकथाम के दृष्टिगत लगातार चलाए जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान के तहत *थानाध्यक्ष कालाढूंगी पंकज जोशी के नेतृत्व* के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले *02 शराब तस्करों को गिरफ्तार* किया है।

👉 *पहला मामला-*
पुलिस टीम द्वारा दौराने चैकिंग बोर पुल शिव मन्दिर के पास जंगल को जाने वाले मार्ग कालाढूंगी से *अभियुक्त सुखदेव सिंह पुत्र भजन सिंह* निवासी ग्राम मडैय्या हट्टू थाना केलाखेडा जनपद उधम सिंह नगर को *48 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार* कर अभियुक्त के विरूद्ध थाना कालाढूंगी में FIR NO. 39/2025 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है।

*बरामदगी का विवरण-*
48 पाउच अवैध कच्ची शराब

*गिरफ्तारी टीम-*
अ0उ0 तनवीर आलम
कानि0 विरेन्द्र सिहं राणा
कानि0 स्वरूप सिंह

👉 *दूसरा मामला-*

पुलिस टीम दौराने चैकिंग विजयपुर चकुलुवा से स्वराज खत्ता को जाने वाले मार्ग कालाढूंगी से *अभियुक्त सोनू सिंह पुत्र गज्जन सिंह* निवासी ग्राम मडैय्या हट्टू थाना केलाखेडा जनपद उधम सिंह नगर को *51 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार* कर अभियुक्त के विरूद्ध थाना कालाढूंगी में FIR NO. 40/2025 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।

*बरामदगी-*
51 पाउच अवैध कच्ची शराब

गिरफ्तारी टीम:-
कानि0 मोहन चन्द्र जोशी
कानि0 गगन भण्डारी
कानि0 मिथुन कुमार

Ad

सम्बंधित खबरें