कानूनगो सतर्कता विभाग की टीम ने ₹2000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया

रुड़की। चकबंदी कार्यालय रुड़की में तैनात कानूनगो कृष्णपाल को सतर्कता विभाग की टीम ने ₹2000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी ने पहले भी पीड़ित से ₹4000 की अवैध वसूली की थी और अब फाइल आगे बढ़ाने के लिए अतिरिक्त रिश्वत मांग रहा था। पीड़ित ने भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाते हुए सतर्कता अधिष्ठान के टोल-फ्री नंबर 1064 पर शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि उसकी भतीजी को विरासत में मिली कृषि भूमि पर उसका हक दिलाने के लिए दाखिल वाद में कानूनगो ने पहले भी पैसे लिए थे। जब फाइल को चकबंदी अधिकारी को भेजने की बारी आई, तो उसने ₹2000 की और मांग की। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए सतर्कता अधिष्ठान सैक्टर देहरादून की ट्रैप टीम ने तहसीलदार कार्यालय रुड़की के पास कृष्णपाल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद आरोपी के घर समेत अन्य ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया गया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जा रही है। सतर्कता निदेशक डॉ. वी. मुरूगेसन ने ट्रैप टीम की इस सफल कार्रवाई पर नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि यदि कोई सरकारी अधिकारी या कर्मचारी रिश्वत मांगता है या अवैध संपत्ति अर्जित करता है, तो सतर्कता अधिष्ठान के टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 1064 या WhatsApp हेल्पलाइन 9456592300 पर शिकायत दर्ज कर भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान में सहयोग करें।

Ad

सम्बंधित खबरें