देहरादून/गुप्तकाशी: उत्तरकाशी जिले में गुरुवार सुबह हुए दर्दनाक हेलिकॉप्टर हादसे के बाद सुरक्षा कारणों से केदारनाथ की हेली सेवाओं को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है। इससे गुप्तकाशी, सिरसी और फाटा हेलीपैड पर पहुंचे सैकड़ों तीर्थयात्री परेशान हो उठे हैं। कई श्रद्धालु अब मजबूरन पैदल यात्रा पर निकलने लगे हैं।
यूकाडा (उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण) के अपर कार्यकारी अधिकारी दयानंद सरस्वती ने जानकारी दी कि उत्तरकाशी में हुए हेलिकॉप्टर हादसे के मद्देनज़र यह निर्णय एहतियातन लिया गया है। सुरक्षा मानकों की जांच और मौसम की समीक्षा के बाद ही हेली सेवाएं दोबारा शुरू की जाएंगी।
गौरतलब है कि गुरुवार सुबह करीब 8:45 बजे गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी के पास एक निजी हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था। ‘एयरोट्रांस’ कंपनी के इस हेलिकॉप्टर में सात लोग सवार थे, जिनमें से छह की मौके पर ही मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
इस हादसे के बाद तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए हेली सेवा रोकने का निर्णय लिया गया, लेकिन इससे मैदान में खड़े सैकड़ों यात्रियों को असुविधा झेलनी पड़ रही है। लंबी कतारें, भ्रम की स्थिति और पैदल मार्ग की ओर यात्रियों की बढ़ती भीड़ ने प्रशासन की चिंता भी बढ़ा दी है।
