रूद्रपुर, .)- जिलाधिकारी उदयराज सिंह के निर्देशन में आगामी त्योहार दीपावली को मद्देनजर रखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा जसपुर, यू०पी० उत्तराखण्ड बार्डर पर वाहनों का औचक निरीक्षण किया गया। संदेह के आधार पर 01 बतीसा, 01 रसगुल्ला, 01 मिल्क केक, 01 दूध, 01 दही, 01 मावा, 01 घी एवं 03 पनीर के कुल 10 नमूने जांच हेतु लिये गये। टीम में जिला अभिहित अधिकारी डा० प्रकाश फुलारा, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी काशीपुर अपर्णा साह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी रूद्रपुर आशा आर्या, खाद्य सुरक्षा अधिकारी जसपुर पवन कुमार शामिल थे। टीम द्वारा खाद्य कारोबारकर्ताओं को खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006, नियम एवं विनियमों में दिये मानकों के अनुरूप ही खाद्य पदार्थों को विक्रय करने के निर्देश दिये गये। टीम द्वारा खाद्य कारोबारियों को निर्देशित किया गया कि खाद्य पदार्थों के बिलों पर FSSAI LIC NO- अंकित करें, बाह्य प्रदेशों से केवल पंजीकृत/लाईसेंसधारी खाद्य कारोबारकर्ता से ही खाद्य पदार्थों को क्रय करने के निर्देश दिये, एवं खाद्य पदार्थों के क्रय विक्रय करने का दैनिक रिकॉर्ड रखने के लिए कहा गया। साथ ही आम जनमानस से अपील की गई कि खाद्य एवं पेय पदार्थों को खरीदते समय निर्माण तिथि/उपभोग की तिथि व खाद्य कारोबारकर्ता का खाद्य लाईसेंस एवं पंजीकरण अवश्य देख लें तथा निम्न गुणवत्ता, अस्वछकर एवं अस्वस्थ्यकर खाद्य सामग्री विक्रय किये जाने पर टोल फ्री नम्बर 18001804246 पर शिकायत करें।
सम्बंधित खबरें
महिला एवम बाल विकास विभाग नैनीताल द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत “बालिकाओं द्वारा असुरक्षित स्थानों के चिन्हीकरण” विषय में कार्यशाला आयोजित की
December 16, 2024
1971 भारत- पाकिस्तान युद्ध, विजय दिवस समारोह में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि*
December 16, 2024
अपर मुख्य सचिव श्री आनन्द बर्द्धन की अध्यक्षता में सोमवार को सचिवालय में उत्तराखण्ड पशुधन विकास परिषद की गवर्निंग बॉडी की बैठक आयोजित
December 16, 2024
ए0एन0टी0एफ/काठगोदाम पुलिस स्मैक एवम बनभूलपुरा , पुलिस ने शराब के साथ 03 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार*
December 16, 2024