कोतवाली लालकुंआ, कालाढूंगी व मुखानी पुलिस ने 05 तस्करों को अवैध शराब, चरस व स्मैक के साथ किया गिरफ्तार*

हल्द्वानी

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा* द्वारा *जनपद को नशामुक्त बनाए जाने हेतु अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश* दिए गए है। जिसके क्रम में सभी थाना चौकी प्रभारियों द्वारा अपने अपने क्षेत्र में सघन चैकिंग अभियान चलाकर नशा तस्करों पर कड़ी कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में *पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी श्री प्रकाश चंद्र* के मार्गदर्शन व *क्षेत्राधिकारी लालकुंआ श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी श्री नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण* तथा *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुंआ श्री दिनेश फर्त्याल, थानाध्यक्ष कालाढूंगी श्री पंकज जोशी* व *थानाध्यक्ष मुखानी श्री विजय मेहता* के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा *05 अभियुक्तों को नशीले पदार्थों के साथ गिरफ्तार* किया है।

*1-*
पुलिस टीम द्वारा *अभियुक्त राजू पुत्र ताराचंद्र* निवासी बेलबाबा मंदिर के पास हल्द्वानी स्थाई पता ग्राम भितेरा पीलीभीत उम्र 27 वर्ष को जयपुरखीमा ट्यूबल के पास हल्दुचौड़ से *52 पाउच कच्ची शराब खाम के साथ गिरफ्तार* किया गया व आबकारी अधिनियम FIR N0- 239/24 धारा 60 आबकारी अधि0 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
*पुलिस टीमः-*

1- अ0उ0नि0 प्रेम बल्लभ जोशी
2- कानि0 मनीष कुमार
3 -कानि0 गुरमेज सिंह

*2-*
पुलिस ये द्वारा *अभियुक्त शेर सिंह पुत्र गोपाल सिंह* निवासी खुरिया खट्टा नंबर 8 बिन्दुखत्ता उम्र 50 वर्ष को गोला नदी के किनारे खाली मैदान के पास हल्दुचौड़ से *109 पाउच कच्ची शराब खाम के साथ गिरफ्तार* कर आबकारी अधिनियम FIR N0- 240/24 धारा 60 आबकारी अधि0 बनाम शेर सिंह उपरोक्त पंजीकृत किया गया।
*पुलिस टीमः-*
1- अ0उ0नि0 दया किशन सती
2- कानि0 अशोक कंबोज
3- कानि0 दयालनाथ
4-कानि0 वीरेंद्र सिंह

*3-*
चैकिंग के दौरान सुभाषनगर बैरियर से *अभियुक्त राजेश सरकार उर्फ़ बिट्टू* पुत्र निर्मल सरकार निवासी निर्मल कॉलोनी राजीव नगर लालकुआं जिला नैनीताल उम्र- 32 वर्ष को वीआईपी गेट के सामने 2 किलोमीटर जंगल की तरफ से *112 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार* कर गिरफ्तार कर नारकोटिक अधिनियम FIR N0- 238/24 धारा 8/20 एन0डी0पी0एस0 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कराया गया है।

*पुलिस टीमः-*
1-उ0नि0 अंजू यादव
2-कानि0 दलीप कुमार
3-कानि0आनन्द पुरी
4-कानि0 जितेंद्र बिष्ट

*स्मैक तस्कर को कालाढूंगी पुलिस ने किया गिरफ्तार*

*थानाध्यक्ष कालाढूंगी श्री पंकज जोशी* के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा मोटेश्वर महादेव मंदिर को जाने वाले कच्चे मार्ग के पास से *अभियुक्त जितेंद्र कश्यप उर्फ जित्तू* पुत्र स्व0 राम नाथ निवासी मकान no -3 गली 06 थाना मुखानी जनपद नैनीताल उम्र 29वर्ष को *10.38 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार* किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध थाना कालाढूंगी में FIR NO. 130/2024 धारा 8/21 NDPS ACT का अभियोग पंजीकृत किया गया।

*बरामदगी-*
10.38 ग्राम स्मैक

*गिरफ्तारी टीम:-*
उपनिरीक्षक नीशू गौतम
कानि0 किशन नाथ
कानि0 मिथुन कुमार
कानि0 मनोज द्विवेदी
चालक रणजीत राणा

*थाना मुखानी*

*स्मैक के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार*

*थानाध्यक्ष मुखानी श्री विजय मेहता के नेतृत्व* में पुलिस टीम द्वारा निकट निहारिका बैंकट हाल चिठौरिया न0 02 से *मोहित कश्यप पुत्र वीरपाल* निवासी कृष्णा लोहा भण्डार, आरके टैन्ट हाउस रोड, थाना-मुखानी जनपद-नैनीताल के कब्जे से *7.82 ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तार* किया गया तथा जामातलाशी में प्राप्त 11,300 रू० व एक फोन बरामद किया गया। उक्त के विरुद्ध थाना मुखानी में एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

*पुलिस टीम-*

1-उप निरीक्षक मनोज सिंह अधिकारी
2-हे0 कानि0 उमेश जोशी
3-कानि0 पूरन सिंह
4- कानि0 परविन्दर सिंह राणा
5-कानि0 बलवन्त सिंह

Ad

सम्बंधित खबरें