
हल्द्वानी
*मंजूनाथ टीसी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल* द्वारा “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” के अंतर्गत युवाओं को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत सभी प्रभारियों को कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में *श्री मनोज कत्याल एसपी सिटी हल्द्वानी* के दिशा निर्देशन, *श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल क्षेत्राधिकारी लालकुआं* के पर्यवेक्षण तथा *श्री ब्रजमोहन सिंह राणा प्रभारी निरीक्षक लालकुआं* के कुशल नेतृत्व में लालकुआं पुलिस द्वारा *02 व्यक्तियों को 133 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।*
*गिरफ्तार अभियुक्त*
01- *कृपाल सिंह* पुत्र राम सिंह निवासी जयपुर बीसा मोटाहल्दू कोतवाली लालकुआं जिला नैनीताल उम्र- 37 वर्ष को *59 पाउच कच्ची शराब,*
02- *हरीश सिंह मेहता* पुत्र स्व0 मोहन सिंह मेहता निवासी रावत नगर द्वितीय बिंदुखत्ता उम्र 26 वर्ष को *74 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार* किया गया।
उक्त संबंध में *कोतवाली लालकुआं में एफआईआर नंबर 231/25, 232/25 धारा आबकारी अधिनियम* के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई।
*पुलिस टीम*
1-उ0नि0 शंकर नयाल
2-कानि0 117 कुवेर राणा
3-कानि0 160 मनीष कुमार
4-कानि0 882 दयाल नाथ
5-कानि0 501 अशोक कम्बोज









