उत्तराखंड में पिछले सप्ताह भारी बारिश ने सामान्य से लगभग 200% अधिक वर्षा का रिकॉर्ड बना

उत्तराखंड में पिछले सप्ताह भारी बारिश ने सामान्य से लगभग 200% अधिक वर्षा का रिकॉर्ड बनाया है, जिससे कई इलाकों में आपदा जैसे हालात बन गए हैं। मौसम विभाग ने देहरादून, चंपावत और नैनीताल जिलों के लिए आज तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, अन्य जिलों में भी बिजली चमकने के साथ तेज बारिश की संभावना जताई गई है।

28 अगस्त से 3 सितंबर तक प्रदेश में 187.6 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो औसतन आंकड़ों से काफी अधिक है। सबसे अधिक बारिश बागेश्वर जिले में 274.3 मिमी हुई, जो सामान्य से 686% ज्यादा है। ऊधमसिंह नगर में 327 मिमी (440% अधिक) और पौड़ी जिले में सबसे कम 73 मिमी बारिश हुई, जो सामान्य से 9% कम है।

भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से प्रदेशभर में कुल 284 सड़कें बंद हो गई हैं। इनमें उत्तरकाशी में सबसे ज्यादा 54, चमोली में 41, रुद्रप्रयाग में 29, अल्मोड़ा में 32 और टिहरी में 24 सड़कें प्रभावित हैं। इसके अलावा देहरादून, हरिद्वार, पिथौरागढ़, नैनीताल, चंपावत व अन्य जिलों में भी कई सड़कें बंद हैं।

अगले कुछ दिनों तक प्रदेशभर में हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है, जबकि मैदानी इलाकों में धूप निकलने से दिन में गर्मी परेशान कर सकती है।

Ad

सम्बंधित खबरें