मॉडर्न कृषि सेवा केंद्र में देर रात आग लगी

हल्द्वानी। कालू सिद्ध मंदिर के पास स्थित मॉडर्न कृषि सेवा केंद्र में देर रात आग लग गई, जिससे हड़कंप मच गया। आग की सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए समय रहते आग पर काबू पाया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। दुकान में भारी मात्रा में कृषि रसायन, दवाइयाँ और यूरिया खाद रखी हुई थी। आग लगने का कारण प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, जिससे लाखों रुपये का नुकसान होने की आशंका है। दुकान के स्वामी द्वारा नुकसान का आकलन किया जा रहा है। राहगीरों ने दुकान से धुआं निकलते देख तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचित किया। दमकल की टीम ने कठिनाई से दुकान की शटर का ताला तोड़कर आग बुझाने का प्रयास किया। आग ने दुकान को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया था, लेकिन गनीमत रही कि आग पर समय रहते काबू पा लिया गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी गौरव किरार ने बताया कि सूचना मिलते ही उनकी टीम मौके पर पहुंच गई थी और तुरंत कार्रवाई की गई। आग पर काबू पाने में काफी मेहनत करनी पड़ी, लेकिन बड़ी क्षति होने से बच गई।

Ad

सम्बंधित खबरें