नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और विधायक प्रीतम सिंह ने कार्यमंत्रणा समिति से अपना इस्तीफ़ा दिया

भराड़ीसैंण में आयोजित विधानसभा सत्र को लेकर विपक्ष ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और विधायक प्रीतम सिंह ने कार्यमंत्रणा समिति से अपना इस्तीफ़ा दे दिया। उनका कहना है कि सरकार सदन संचालन में तानाशाही रवैया अपना रही है।

प्रीतम सिंह ने कहा कि सत्र को दूसरे ही दिन स्थगित करना उत्तराखंड की जनता के साथ बड़ा धोखा है। जब कार्यमंत्रणा समिति के फैसले भी सरकार एकतरफा तरीके से ले रही है, तो उसमें विपक्ष के सदस्यों की मौजूदगी का कोई मतलब नहीं रह जाता।

इसी वजह से आज दोनों नेताओं ने समिति से त्यागपत्र सौंप दिया।

Ad

सम्बंधित खबरें