बाजपुर। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के कैंप कार्यालय में चोरों ने धावा बोला है। चोर यहां से 27 हजार की नगदी, दस्तावेज ओर अन्य सामान चोरी कर लिए। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के कैंप कार्यालय में हुई चोरी की घटना से आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बाजपुर कोतवाली में तहरीर दी और तीन दिन में चोरी का खुलासा नहीं होने पर थाने में धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। बता दें कि नेता प्रतिपक्ष और बाजपुर विधायक यशपाल आर्य का बाजपुर की सूद कॉलोनी में कैंप कार्यालय स्थित है। जहां अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना की जानकारी तब पता चली जब कैंप कार्यालय प्रभारी के पद पर कार्यरत चीनी मिल निवासी अभिषेक तिवारी कार्यालय को खोलने के लिए पहुंचे। जहां अभिषेक तिवारी ने कैंप कार्यालय का ताला टूटा और कार्यालय से 27 हजार की नगदी, पानी की टंकियां, दस्तावेज ओर अन्य सामान चोरी होना पाया। जिसके बाद अभिषेक तिवारी ने घटना की सूचना नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और कांग्रेस नगर अध्यक्ष सत्यवान गर्ग को दी। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई जहां पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान अभिषेक तिवारी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ कोतवाली में पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। इस दौरान कांग्रेस नगर अध्यक्ष सत्यवान गर्ग ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के कैंप कार्यालय में पूर्व में भी दो बार चोरी हो चुकी है, लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। उन्होंने कहा कि यदि 3 दिन में चोरी का खुलासा नहीं किया गया तो कांग्रेस कार्यकर्ता कोतवाली में धरना प्रदर्शन करेंगे। वही बाजपुर कोतवाली के एसआई देवेंद्र मनराल ने बताया कि चोरी की सूचना प्राप्त हुई है। जिसमें जांच की जा रही है और जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपी को भी गिरफ्तार किया जाएगा।
सम्बंधित खबरें
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सड़क गड्ढा मुक्त अभियान की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से अब तक पूर्ण हुए कार्यों की विस्तृत जानकारी ली।
October 22, 2024
मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में उत्तराखण्ड स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति की 12वीं गवर्निंग बाॅडी की बैठक*संपन्न
October 22, 2024
वन तस्करों और भू माफियाओं ने करवा चौथ की रात दशकों पुराने आम के बगीचे में 96 पेड़ कटवा डाले।
October 22, 2024
शासन ने बड़ा एक्शन लेते हुए जिला पंचायत पौड़ी में तदर्थ कनिष्ठ अभियंता सुदर्शन रावत को किया निलंबित
October 22, 2024
सेना जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
October 22, 2024
हरिद्वार न्यूज़ – हरिद्वार पुलिस ने एक मोबाइल झपट्टामार को धर दबोचा* *आरोपी के कब्जे से वादी का छीना हुआ मोबाइल फोन हुआ बरामद*
October 21, 2024