लाइनमैन से मारपीट मामले में बकायेदार पर मुकदमा दर्ज

देहरादून। राजस्व वसूली के दौरान ऊर्जा निगम के लाइनमैन पर हुए हमले के मामले में राजस्व पुलिस ने आरोपी युवक पर सरकारी कामकाज में बांधा डालने समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। हमले में लाइनमैन की नाक टूट गई थी। राजस्व पुलिस को दी तहरीर में सब स्टेशन साहिया में तैनात लाइनमैन शेर सिंह ने कहा कि वह बीते बुधवार को विभागीय कर्मचारियों के साथ राजस्व वसूली के लिए कालसी तहसील के ग्राम पंचायत सुरेऊ के ग्राम धिरोग गए हुए थे। धिरोग निवासी भज्जू पर बिजली का 14,686 रुपये बकाया था। बार-बार बिल जमा करने को कहने पर भी उसने बिल जमा नहीं किया। इस कारण अधिकारियों के निर्देश पर उसका बिजली कनेक्शन काट दिया। इस पर आरोपी भज्जू ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया। लाइनमैन ने बताया कि घटना में वह बेहोश हो गए थे। उनके पास राजस्व वसूली के 14000 रुपये थे। आरोप है कि आरोपी ने वह भी लेकर फरार हो गया। कुछ देर बाद सहयोगी पहुंचे। उन्होंने बेहोशी हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहिया भर्ती कराया गया। जहां नाक की हड्डी टूटने की पुष्टि हुई। लाइनमैन का इलाज लेहमन अस्तपाल में चल रहा है। राजस्व उपनिरीक्षक गुलशन हैदर ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपों की जांच की जा रही है।

Ad

सम्बंधित खबरें