अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जिले में फर्जी प्रमाणपत्र के जरिए सरकारी नौकरी हासिल करने का एक और मामला सामने आया है, लेकिन इस बार हरियाणा निवासी युवती ज्वाइनिंग के लिए नहीं पहुंची। विभाग ने मामले की शिकायत हरियाणा पुलिस को की। हरियाणा पुलिस की रिपोर्ट पर कोतवाली अल्मोड़ा में आरोपी युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। डाक अधीक्षक अल्मोड़ा राजेश कुमार बिनवाल के मुताबिक आरोपी मोनू पुत्री राजबीर निवासी रामपुर जनौला गुरुग्राम हरियाणा ने भारत सरकार संचार मंत्रालय की विज्ञप्ति पर ऑनलाइन भर्ती के लिए आवेदन किया था। अगस्त 2022 में चयन के बाद आरोपी युवती को टिम्टा शाखा में डाकपाल पद पर कार्यभार संभालना था। इस बीच आरोपी के राज्य स्कूल परीक्षा बोर्ड (सेकेंडरी) और उच्चतर माध्यमिक परीक्षा बोर्ड चेन्नई के अंक पत्रों के भौतिक सत्यापन की जांच शुरू हुई। मामले की भनक लगने पर आरोपी युवती टिम्टा शाखा डाकघर में ज्वाइनिंग के लिए नहीं आई। इस बीच रिपोर्ट आई तो युवती के प्रमाणपत्र फर्जी निकले। डाक विभाग ने कार्रवाई करते हुए युवती के खिलाफ गुरुग्राम हरियाणा पुलिस में शिकायत की। हरियाणा पुलिस ने आख्या अल्मोड़ा भेजी। डाक अधीक्षक आरके बिनवाल की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
सम्बंधित खबरें
सिटी मजिस्ट्रेट, उपजिलाधिकारी और तहसीलदार ने सिंचाई विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर नुकसान का आकलन कर सहायता राशि दी
July 12, 2024
आयुक्त दीपक रावत ने शुक्रवार को वी.सी के माध्यम से मण्डल के सभी जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं विभागों से बरसात में हुये नुकसान के आंकलन का फीड बैक लिया।*
July 12, 2024