
हल्द्वानी: गौलापार इलाके में 10 साल के मासूम अमित मौर्या की बेरहमी से हत्या का मामला गंभीर मोड़ ले रहा है। पुलिस अब तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं लग पा रहा है, जिससे इलाके में नाराजगी और तनाव चरम पर है। इस वजह से आज स्थानीय लोगों ने काठगोदाम पुलिस चौकी का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया और पुलिस को शाम 4 बजे तक मामले का समाधान करने का अल्टीमेटम दिया।
पश्चिम खेड़ा गांव का रहने वाला अमित सोमवार दोपहर से लापता था। मंगलवार सुबह उसके शव को गांव के ही एक घर के पीछे दफन पाया गया। शव का सिर और दाहिना हाथ गायब था, जिससे हत्या के पीछे तंत्र-क्रिया की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस जांच में पता चला कि अमित को आखिरी बार एक युवक के साथ देखा गया था। सीसीटीवी फुटेज में भी अमित को उसी युवक के पीछे जाते देखा गया। पुलिस ने आरोपी युवक के घर से खून लगे कपड़े और घर के आस-पास खून के निशान बरामद किए। आरोपी युवक ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश भी की। पुलिस ने डॉग स्क्वॉड और खुदाई के बाद शव बरामद किया है।
