प्रेम प्रसंग को लेकर स्टेशन पर दो समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के रेलवे स्टेशन पर एक प्रेम प्रसंग को लेकर भारी बवाल हुआ। घटना उस समय हुई जब स्टेशन पर दो समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए। विवाद बढ़ते ही पथराव और तोड़फोड़ की घटनाएं होने लगीं, जिससे स्टेशन पर खड़ी ट्रेनों और अन्य सामान को नुकसान पहुंचा।

सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लाठियां चलानी पड़ीं। भारी पुलिस बल ने तुरंत मौके पर तैनात होकर भीड़ को हटाया।

सूत्रों के अनुसार, मामला बदायूं के एक युवक और युवती के बीच के प्रेम संबंध से संबंधित था। जैसे ही उनकी स्टेशन पर मौजूदगी की जानकारी दोनों पक्षों को मिली, दोनों समुदाय के लोग वहां इकट्ठा हो गए, जिससे तनाव बढ़ गया। पुलिस ने बीच-बचाव करते हुए स्थिति को संभालने का प्रयास किया, लेकिन तनाव के हालात बनाए रहे।

Ad

सम्बंधित खबरें