हल्द्वानी
महानगर टैंट व्यापार एसोसिएशन द्वारा आज कुमाऊँ टैंट के गोदाम में हुए अग्निकांड में तीनों मृतक कर्मचारियों के परिजनों को प्रधानमंत्री राहत कोष से 4 -4 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गई है उसका महानगर अध्यक्ष हर्ष वर्द्धन पांडे ने स्वागत करते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी का आभार जताया, साथ ही कहा कि टैंट हॉउस के प्रभावित व्यवसायी गिरीश हेड़िया जी को भी आर्थिक सहायता दी जाये, क्योंकि 8 वर्ष पूर्व भी उनके प्रतिष्ठान में आग लगी थी जिसमें पूरा टैंट सामान जल गया था जिससे वो धीरे धीरे उभर रहे थे कि और आज पुनः इतनी बड़े नुकसान ने उनकी आर्थिक स्थिति को और दयनीय बना दिया है,वो एक अच्छे व्यापारी के साथ साथ जी टेंट व्यवसाय के बड़े जी एस टी देयक भी है, इस लिए उनके आर्थिक नुकसान को देखते हुए मुख्यमंत्री जी को कुछ सहायता उन्हें भी दी जानी चाहिए उन्होंने जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट मेयर जोगिन्दर सिंह रौतेला का भी आभार व्यक्त किया है । मुख्यमंत्री जी का आभार जताने वालों में संगठन के संरक्षक हरजीत सिंह सच्चर, भोलादत भगत, चेयरमैन प्रकाश भट्ट,उपाध्यक्ष मनोज कपिल,महामंत्री लक्ष्मण सिंह बिस्ट,कोषाध्यक्ष चंदन साह, संगठन मंत्री योगेश तिवाडी, प्रचारमंत्री सोनू केसरवानी रहे।