मकान मालिक को ब्लैकमेल कर 40 लाख रुपये मांगने के आरोप में दंपती के खिलाफ पटेलनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज

देहरादून। मकान मालिक को ब्लैकमेल कर 40 लाख रुपये मांगने के आरोप में दंपती के खिलाफ पटेलनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। पटेलनगर कोतवाली इंस्पेक्टर कमल कुमार लूंठी ने बताया कि सलीम अहमद निवासी मेहूंवाला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

बताया कि वन विहार कालोनी में उनका होटल है। इसमें वह किरायेदार रखते हैं। बताया कि 25 दिसंबर को उनके पास सलमान नाम का व्यक्ति आया। किराये पर कमरा मांगा। उसके आधार कार्ड में सलमान निवासी शामली उत्तर प्रदेश का पता लिखा था। कमरा किराये पर दे दिया। सत्यापन कराने के लिए और दस्तावेज मांगे। कुछ संदेह होने पर कमरा खाली करने को कहा। आरोप है कि सलमान ने कहा कि जब कमरा मिलेगा तब खाली कर देंगे।

बताया कि कुछ दिन पहले सलमान की पत्नी का फोन आया। कहा कि कमरे की लाइट नहीं जल रही है। लाइट ना जलने का कारण देखने चला गया। जब वह पहुंचे तो देखा कि महिला अकेली थी और कमरे की लाइट भी जल रही थी। इस बीच उसका पति बाथरूम से बाहर निकला और वीडियो बनाने लगा। सलीम का कहना है कि वह 70 साल का बुजुर्ग व्यक्ति है। पति पत्नी ने मिलकर साजिश रची और फंसाने का प्रयास किया।

बताया कि वह दो बार धर्मपुर विधानसभा से चुनाव भी लड़ चुका है। गांव का उपप्रधान भी रहा है। वीडियो को समाज में दिखाने और फेसबुक पर वायरल करने की धमकी देकर 40 लाख रुपये का एक चेक ले लिया। सामाजिक बदनामी के डर से 35 लाख रुपये दे दिए। इसके बाद भी आरोपी ब्लैकमेल कर रहे हैं। महिला की शिकायत पर सलीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। क्रॉस मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।

Ad

सम्बंधित खबरें