गंगोलीहाट से हल्द्वानी में जमीन खरीदने पहुंचे व्यक्ति का पर्स चुराकर एटीएम कार्ड से एक लाख निकालने के आरोपी को किया गिरफ़्तार

हल्द्वानी। गंगोलीहाट से हल्द्वानी में जमीन खरीदने पहुंचे व्यक्ति का पर्स चुराकर एटीएम कार्ड से एक लाख निकालने के आरोपी जहांगीर निवासी बिहारमल थाना इज्जतनगर जिला बरेली यूपी को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने प्राइमरी स्कूल भगवानपुर के पास स्थित कमरे से पकड़ कर एक लाख रुपये की रकम भी बरामद की है। आरोपी ने कार्ड के पीछे लिखे पिन नंबर को देखकर वारदात को अंजाम दिया था।

पिथौरागढ़ के सिमायल गंगोलीहाट निवासी चन्द्रन सिंह बिष्ट ने बीते 3 जून को मुखानी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बताया था कि 28 मई को वह अपने रिश्तेदार के यहां एकता बिहार भगवानपुर रोड कमलुआगांजा जा रहा था। इसी दौरान उसका पर्स चोरी हो गया। जिसमें 600 नगदी, एटीएम और अन्य प्रपत्र थे। कुछ देर बाद उसके एटीएम कार्ड से रुपये निकलने का मैसेज आने लगा। अलग-अलग चरणों में एक लाख रुपये निकल गए। उसने रुपये जमीन खरीदने के लिए रखे थे। एसओ मुखानी पंकज जोशी ने बताया की सीसीटीवी कैमरों की जांच के बाद बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। रकम कमलुआगांजा स्थित एक एटीएम से निकाली गई। पीड़ित ने एटीएम कार्ड के पीछे अपना पिन लिखा था। इससे आरोपी ने आसानी से रकम निकाल ली थी। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया।

Ad

सम्बंधित खबरें