
हल्द्वानी ब्लॉक प्रमुख चुनाव में दिलचस्प मोड़ आया। भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी मंजू गौड़ को अब किसी मुकाबले का सामना नहीं करना पड़ा, क्योंकि उनके प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय उम्मीदवार मीना पांडेय ने नामांकन वापस ले लिया।
एआरओ हल्द्वानी व एसडीएम राहुल शाह ने बताया कि मीना पांडेय के नाम वापसी के बाद मंजू गौड़ को निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख घोषित कर दिया गया है।
इससे पहले कल, मंजू गौड़ ने भाजपा प्रत्याशी के रूप में और मीना पांडेय ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया था, लेकिन अब मैदान में केवल मंजू गौड़ रह गईं। इसका अर्थ है कि हल्द्वानी ब्लॉक प्रमुख पद पर भाजपा ने बिना मतदान के ही जीत दर्ज कर ली।
