
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद से सोशल मीडिया पर धाम से जुड़े कई वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिनसे धाम की पवित्रता पर सवाल उठने लगे हैं। ताजा मामला एक वीडियो से जुड़ा है जिसमें कुछ युवक मंदिर के पीछे डीजे बजाकर नाचते हुए नजर आ रहे हैं। इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने जानकारी दी कि वायरल हो रहा वीडियो एक मई की रात का है, यानी केदारनाथ धाम के कपाट खुलने से एक दिन पहले का। वीडियो में कुछ युवक मंदिर परिसर के पीछे डीजे बजाकर नाचते और हो-हल्ला करते दिखाई दे रहे हैं। घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल स्थानीय स्तर पर जांच शुरू की गई।
बीकेटीसी (बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति) के प्रभारी अधिकारी गिरीश देवली द्वारा कोतवाली सोनप्रयाग में दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। पुलिस ने बताया कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने आमजन से अपील की है कि इस तरह के वीडियो को न तो प्रचारित करें और न ही साझा करें, क्योंकि यह केदारनाथ धाम की गरिमा और पवित्रता से जुड़ा मामला है। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों की मर्यादा बनाए रखना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।
