
उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया क्षेत्र में गुरुवार को एक बड़ा हादसा टल गया जब एक मैक्स वाहन अचानक से तड़ाग ताल में जा गिरा। गाड़ी में चालक समेत चार लोग सवार थे, लेकिन सौभाग्य से सभी समय रहते बाहर निकलकर अपनी जान बचाने में सफल रहे। अगर वे बाहर नहीं निकल पाते तो यह घटना गंभीर रूप ले सकती थी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना उस समय हुई जब वाहन तड़ाग ताल के पास से गुजर रहा था। भारी बारिश के कारण सड़क पर पानी भर गया था। चालक ने सावधानी से पानी से गुजरने की कोशिश की, लेकिन गाड़ी फिसलकर सीधे तालाब में जा गिर गई और डूबने लगी।
वाहन सवारों ने तुरंत सूझबूझ दिखाई। चालक ने मुश्किल से मैक्स का दरवाजा खोला और सभी चार लोग तैरकर किनारे पहुंच गए। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने भी उनकी मदद की, जिससे सभी सुरक्षित बाहर आ सके।
स्थानीय लोगों और ट्रैक्टर की मदद से गाड़ी को तालाब से बाहर निकालने का प्रयास किया गया। घटना स्थल पर भारी संख्या में ग्रामीण जुटे और मिलकर राहत कार्य में सहयोग दिया। चालक ने बताया कि सड़क पर जमा पानी और फिसलन के कारण वाहन का संतुलन बिगड़ा और हादसा हुआ।
ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के मौसम में तड़ाग ताल के पास से गुजरना खतरनाक हो जाता है, क्योंकि सड़क पर पानी भरने और फिसलन के कारण अक्सर वाहन दुर्घटनाओं का शिकार होते हैं।
उत्तराखंड में इन दिनों भारी बारिश हो रही है, जिससे पहाड़ों पर रास्ते टूटे हुए हैं और कई स्थानों पर यातायात बाधित है। स्थानीय प्रशासन और विभागीय टीमें बंद पड़े रास्तों को खोलने में जुटी हैं ताकि लोगों को जल्द राहत मिल सके।
