एमडीडीए उपाध्यक्ष ने किया ध्वजारोहण

देहरादून। 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) कार्यालय परिसर में उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने ध्वजारोहण किया।
इस अवसर पर एमडीडीए के अधिकारी-कर्मचारी, विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि और आम नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी।
अपने संबोधन में उपाध्यक्ष महोदय श्री बंशीधर तिवारी जी ने कहा कि “स्वतंत्रता दिवस हमें केवल आज़ादी का जश्न मनाने का अवसर ही नहीं देता, बल्कि यह हमारे कर्तव्यों की याद भी दिलाता है। एमडीडीए का संकल्प है कि हम पारदर्शिता, नियमों का पालन और जनहित को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए शहर के सुनियोजित विकास के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे।”

Ad

सम्बंधित खबरें