देहरादून, 08 मार्च 2024 – सूबे के राजकीय मेडिकल कॉलेजों में मेडिकल फैकल्टी की कमी को दूर करने के दृष्टिगत प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड की प्रतिक्षा सूची में चयनित 20 असिस्टेंट प्रोफेसर की तैनाती को मंजूरी दे दी है। इन सभी चयनित असिस्टेंट प्रोफेसरों को मेडिकल कॉलेजों में रिक्त पदों के सापेक्ष शीघ्र तैनाती दी जाएगी। यह निर्णय मेडिकल कॉलेजों में शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए किया गया है, जिससे कॉलेजों में पठन-पाठन सुचारू रहे और अस्पतालों में मरीजों को उचित उपचार मिल सके।
राज्य सरकार ने मेडिकल कॉलेजों में फैकल्टी की कमी को दूर करने के लिए प्रयासरत है। इसी क्रम में, उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड की प्रतिक्षा सूची में चयनित 20 असिस्टेंट प्रोफेसर की तैनाती को मंजूरी दे दी गई है। इन असिस्टेंट प्रोफेसरों को शीघ्र ही राजकीय मेडिकल कॉलेजों में तैनात किया जाएगा। देहरादून में 7, अल्मोड़ा में 5, हल्द्वानी में 4, श्रीनगर में 3 और रूद्रपुर में 1 असिस्टेंट प्रोफेसर की तैनाती की जाएगी। यह नये असिस्टेंट प्रोफेसरों की तैनाती से कॉलेजों में शैक्षिक गतिविधियां सुचारू होगी और अस्पतालों में मरीजों को बेहतर उपचार मिलेगा।
मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने इस निर्णय को स्वीकृति दी। उन्होंने कहा, “राजकीय मेडिकल कॉलेज में शत-प्रतिशत फैकल्टी तैनात की जाएगी, राज्य सरकार इस दिशा में काम कर रही है।” उन्होंने आगे कहा, “चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड द्वारा उपलब्ध प्रतिक्षा सूची में चयनित 20 असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति मंजूर कर दी गई है, शीघ्र ही इन्हें विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में तैनाती दी जाएगी।”