दुर्गा देवी महोत्सव की पूर्व तैयारी को लेकर प्रशासन और विभिन्न जनप्रतिनिधियो की हुई बैठक

नैनीताल12 सितंबर 2025

अपर जिलाधिकारी शैलेंद्र नेगी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार, नैनीताल में आगामी 28 सितंबर 2025 से जनपद नैनीताल मुख्यालय में आयोजित होने वाले दुर्गा देवी महोत्सव की पूर्व तैयारी को लेकर प्रशासन और विभिन्न जनप्रतिनिधि, नगर के सम्मानित सदस्यों और पदाधिकारी के साथ बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में दुर्गा देवी पूजा महोत्सव कार्यक्रम के संयोजक त्रिभुवन फर्त्याल ने समिति की तरफ से मेले की तैयारीयों के सम्बन्ध में अवगत कराया। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी प्रशासन की तरफ से दुर्गा देवी पूजा महोत्सव के अवसर पर उचित व्यवस्थाएं की गयी हैं। इसी तरह इस बार भी अपेक्षा की गई है। दुर्गा देवी पूजा महोत्सव समिति के सदस्यों के अनुरोध के क्रम में पूर्व की भांति दुर्गा पूजा महोत्सव को सफल और भव्य बनाने हेतु इस बार भी उचित व्यवस्थाएं बनाने का अनुरोध किया।

बैठक में अपर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका नैनीताल को मेला स्थल वो क्षेत्र में नियमित साफ-सफाई, लाइटिंग व्यवस्था, मोबाइल टॉयलेट आदि की उचित व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया, इसके साथ ही विद्युत विभाग, पेयजल विभाग और लोक निर्माण विभाग को आपसी समन्वय के साथ मिलकर कार्य करने के निर्देश दिये। अपर जिलाधिकारी ने थाना प्रभारी, नैनीताल को शांति व्यवस्था बनाए रखने और ट्रैफिक को नियंत्रित करने के साथ ही मां दुर्गा देवी की डोला यात्रा के दौरान पूर्व से निर्धारित मार्ग के किनारे अनावश्यक खड़े वाहनों को हटाने तथा पर्याप्त मात्रा में पुलिसबल तैनात करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, नैनीताल को निर्देशित किया कि सड़क किनारे अनावश्यक रूप से पड़ीं निर्माण सामग्रियां पूर्व से ही हटवा दें।

बैठक में अपर जिलाधिकारी ने यह भी अवगत कराया कि दिनांक 2 अक्टूबर, 2025 को दशहरा पर्व के अवसर पर डीएसए मैदान में पूर्व की भांति रावण दहन कार्यक्रम किया जाएगा। इसके दृष्टिगत सभी आपसी समन्वय और सहयोग से कार्य करें। उन्होंने कहा नैनीताल धार्मिक और पर्यटन नगरी है दोनों ही बातों का विशेष ध्यान रखते हुए कार्य किये जाएं।

बैठक में अध्यक्ष नगर पालिका नैनीताल सरस्वती खेतवाल, अध्यक्ष होटल एसोसिएशन, बार एसोसिएशन, व्यापार मंडल, राम सेवा सभा आदि अन्यों के अतिरिक्त उप जिलाधिकारी नवाजिश खालिक, थाना अध्यक्ष नैनीताल, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद नैनीताल, प्राधिकरण, विद्युत विभाग, पेयजल विभाग, शिक्षा विभाग, खेल विभाग, केएमबीएन, लोक निर्माण सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Ad

सम्बंधित खबरें