मौसम विभाग ने 18 से 20 सितंबर तक राज्य के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया

उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। कई क्षेत्रों में भूस्खलन, जलभराव और सड़कें अवरुद्ध होने जैसी आपदा जैसी स्थिति बन गई है। मौसम विभाग ने 18 से 20 सितंबर तक राज्य के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है। देहरादून, नैनीताल, पौड़ी, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और चंपावत जैसे जिलों में विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है।

इसी के मद्देनज़र देहरादून जिला प्रशासन ने 18 सितंबर को कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी घोषित कर दी है। जिलाधिकारी ने साफ निर्देश दिए हैं कि आदेश की अवहेलना करने पर संबंधित स्कूलों पर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी अधिकारियों और जिलाधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने, नदियों और नालों के किनारे रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने और आवश्यक राशन व दवाओं का पर्याप्त भंडारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

प्रशासन ने आपात स्थिति में तुरंत आपदा नियंत्रण कक्ष को सूचना देने का भी निर्देश दिया है।

Ad

सम्बंधित खबरें