महानगर टैंट व्यापार एसोसिएशन द्वारा आज कुमाऊँ टैंट के गोदाम में हुए अग्निकांड के प्रभावित व्यवसायी गिरीश हेड़िया जी को अपनी सांत्वना देने पहुँचे प्रदेश अध्यक्ष दाऊ दयाल अग्रवाल के हल्द्वानी पहुँचने पर स्वागत किया

हल्द्वानी

महानगर टैंट व्यापार एसोसिएशन द्वारा आज कुमाऊँ टैंट के गोदाम में हुए अग्निकांड के प्रभावित व्यवसायी गिरीश हेड़िया जी को अपनी सांत्वना देने पहुँचे प्रदेश अध्यक्ष दाऊ दयाल अग्रवाल जी के हल्द्वानी पहुँचने पर स्वागत किया गया, सर्वप्रथम उनके द्वारा अग्निकांड प्रभावित टैंट गोदाम का निरीक्षण किया, उनके साथ प्रदेश कोषाध्यक्ष श्याम लाल पाहवा जी,प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश चंद्र भट्ट जी, भी उपस्थित रहे।उसके उपरांत गणपति बैंकट हाल में टैंट व्यापारियों के साथ बैठक और उसके बाद प्रेस वार्ता हुई, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष दाऊ दयाल अग्रवाल द्वारा बताया गया कि इस दुर्घटना से टैंट व्यापारी समाज दुखी है क्योंकि माल की तो पूर्ति हो सकती है लेकिन जान की नहीं, हम मृतक कर्मचारियों के पीड़ित परिवार के प्रति अपनी शोकसंवेदना प्रगट करते है,पीड़ित टैंट व्यापारी को धैर्य बनाये रखने का ईश्वर निवेदन करते है,और प्रशासन से आग्रह के साथ निवेदक करते है कि टैंट गोदाम में लगी आग की जाँच निष्पक्ष रूप से संपादित करने की कृपा करें।जिस तरह से कहा जा रहा है कि गोदाम में अग्नि शमन यंत्र नहीं थे लेकिन व्यापारी द्वारा बताया गया है कि आगे ऑफिस में रखे गए है लेकिन बिना जांचे मीडिया को खबर दी जा रही है, जिससे पीड़ित व्यापारी का मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है, आज आग लगने पर पूरा प्रशासन जाग गया क्या इससे पूर्व व्यापारियों के लिए अग्निशमन के लिए कोई कैम्प आयोजित किया गया, केवल व्यापारियों को परेशान करने के लिए आज टैंट व्यापारियों के प्रतिष्ठानों में जाँच के लिए टीमें भेजी जा रही है,जबकि इस अग्निकांड के बाद से व्यापारियों को जागरूकता के लिए अभियान चलाया जाना चाहिए, महानगर अध्यक्ष हर्ष वर्द्धन पांडे ने कहा कि व्यापारियों को अनावश्यक रूप से इस वक्त परेशान नहीं किया जाना चाहिए, अभी शादियों का सीजन प्रारंभ हुआ है 1 माह का कुल सीजन है इसके उपरांत संगठन खुद व्यापारियों की बैठक में अग्निशमन अधिकारियों को बुला कर सभी को सामुहिक एन ओ सी दिलवायेगा, और कैम्प में अधिकारियों से अग्निकांड के समय बचाव कैसे करें का भी प्रशिक्षण दिलवायेगा, और व्यापार के समय मे किसी व्यापारी का अनावश्यक परेशान किया गया तो उसका पुरजोर विरोध किया जायेगा, बैठक में कुमाऊँ मंडल अध्यक्ष जितेंद्र पाल सिंह, बैंकट एसोसिएशन अध्यक्ष धीरज पांडे, नगर महामंत्री लक्ष्मण सिंह बिस्ट, उपाध्यक्ष मनोज कपिल कोषाध्यक्ष चंदन साह, प्रचार मंत्री सोनू केसरवानी, संगठन मंत्री दिनेश तिवाड़ी ,संरक्षक हरजीत सिंह सच्चर, विमल तौलिया, भगवती प्रसाद जोशी, भुवन जोशी, राजू चौहान, जगदीश जोशी,सहित व्यापारी प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Ad

सम्बंधित खबरें