प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने आज केन्द्रीय अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी अध्यक्षता में वर्चुअल माध्यम से आयोजित लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने आज सचिवालय सुभाष चंद्र बोस बिल्डिंग भूतल में बी०डी०पी० (Buddiest Development Plan) के अन्तर्गत केन्द्रीय अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी अध्यक्षता में वर्चुअल माध्यम से आयोजित लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा अन्य 05 राज्यों के साथ-साथ उत्तराखण्ड राज्य के लिए भी 03 परियोजनाओं का वर्चुअली शिलान्यास किया गया। इन तीन स्वीकृत परियोजनाओं में डा० भीमराव अम्बेडकर बौद्ध समुदाय बाहुल्य क्षेत्रान्तर्गत बहुद्देश्यीय सभागार एवं पुस्तकालय का निर्माण, बौद्ध समुदाय बाहुल्य क्षेत्रान्तर्गत बहुद्देश्यीय सभागार का निर्माण, और बौद्ध समुदाय बाहुल्य क्षेत्रान्तर्गत शैक्षिक एवं कीड़ा सभागार का निर्माण शामिल है।

मंत्री गणेश जोशी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने उत्तराखंड में हिमालयी बेल्ट को विकसित करने के सपने का साकार होने का उल्लेख किया और सरकारी प्रतिबद्धताओं के अनुरूप अल्पसंख्यकों के कल्याण और उनके जीवन स्तर में सुधार को सर्वोच्च प्राथमिकता के रूप में बताया।

उन्होंने कहा कि विभिन्न विकास योजनाओं के माध्यम से अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों के आर्थिक, सामाजिक एवं शैक्षिक उत्थान के लिए कई उपाय किए जा रहे हैं। मंत्री गणेश जोशी ने अपील की कि स्वीकृत कार्यों को समयबद्ध रूप से पूरा किया जाए।

इस अवसर पर अनेक प्रतिनिधियों के साथ मंत्री गणेश जोशी ने विविध अभिव्यक्तियों को सम्मानित किया और उनके साथ साझा किया कि उनके विधान सभा क्षेत्र में भी बौद्ध समुदाय के अनेक संस्थान हैं और उनको बहुत सहयोग प्राप्त होता है।

Ad

सम्बंधित खबरें