नैनीताल पुलिस ने ‘मिशन ड्रग फ्री देवभूमि-2025’ के तहत अपनी महत्वपूर्ण कार्यवाही में एक महत्वपूर्ण धारावाहिक का पर्दाफाश किया है। प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल, नेतृत्व में इस अभियान के तहत, हल्द्वानी के ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में बीती शाम को चैकिंग के दौरान 03 अभियुक्तों को मोटरसाइकिल में स्मैक की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में पुलिस द्वारा 223 ग्राम स्मैक का बरामदगी किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण शामिल है: चरणजीत सिंह, मनीष कुमार, और रिंकू कश्यप। उनमें से चरणजीत सिंह रुद्रपुर और उम्र 42 वर्ष के हैं, मनीष कुमार हल्द्वानी और उम्र 24 वर्ष के हैं, और रिंकू कश्यप बदायूं और उम्र 25 वर्ष के हैं। इन अभियुक्तों का मकसद था बदायूं से स्मैक लेकर हल्द्वानी में बेचने का।
इस महत्वपूर्ण कार्रवाई के लिए पुलिस द्वारा बालवंत सिंह, प्रभारी ANTF नैनीताल, सुशील जोशी, नवीन राणा, नवीन कुमार, अमनदीप, अरविंद कार्की, राजेंद्र जोशी, और सोनू सिंह जैसे अधिकारियों और कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इसके लिए एसएसपी नैनीताल ने 2,500 रुपए का नकद पुरस्कार घोषित किया है।