केंद्रीय राज्य मंत्री बनने के बाद पहली बार हल्द्वानी पहुंचे अजय टम्टा का कुमाऊँ संभाग कार्यालय में गर्मजोशी से स्वागत हुआ।

हल्द्वानी

  • केंद्र सरकार मे सड़क परिवहन एवम् राजमार्ग राज्य मंत्री बनने के बाद प्रथम बार हल्द्वानी आगमन पर सांसद अल्मोडा अजय टम्टा का कुमाऊँ संभाग कार्यालय हल्द्वानी में स्वागत और अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया.
    इस अवसर पर सभी सम्मानित पदाधिकारी/ जनप्रतिनिधि/ कार्यकर्ता उपस्थित रहे कार्यक्रम प्रताप सिंह बिष्ट जिला अध्यक्ष भाजपा नैनीताल नेतृत्व में संपन्न हुआ केंद्रीय मंत्री का ढोल नगाड़ों फूल मालाओं के साथ भक्ति स्वागत हुआ और कार्यकर्ताओं में मिष्ठान वितरण भी किया गयाउन्होंने सारे कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता निष्ठावान है और आज भारतीय जनता पार्टी को उत्तराखंड में मजबूती के साथ पांचो सीटों पर जीता है यह हमारे कार्यकर्ताओं की ही मेहनत है उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी जी का धन्यवाद देते हुए कहा कि इन 10 सालों में प्रधानमंत्री मोदी जी ने चार धर्म को जोड़ने का काम किया है और नितिन गडकरी जी ने टनकपुर से लिपुलेख तक का पार्वती सरोवर तक का काम लगातार चल रहा है यह सब काम माननीय मोदी जी के नेतृत्व में हुए
    उन्होंने कहा कैंची धाम में बाईपास और टनल बनाने की दिशा में भी काम किया जाएगा। ज्योलिकोट, भवाली से लेकर खैरना और पांडुखाल तक सड़क को जोड़कर मानसखंड की प्रोजेक्ट को पूरा करेंगे, ताकि केदारखंड तक सड़क जुड़ी हो, उन्होंने बताया काशीपुर से रामनगर को फोरलेन से जोड़ा जाएगा। 2 महीने बाद देहरादून से दिल्ली का सफर 2 घंटे में पूरा किया जाएगा। इसकी भी शुरुआत हो जाएगी, सड़के सुरक्षित हो इसको लेकर उनका मंत्रालय हर संभव प्रयास कर रहा है,
    कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह बिष्ट, नैनीताल विधायक सरिता आर्या, जिला पंचायत अध्यक्ष बैला तोलिया,जिला सह प्रभारी विवेक सक्सेना, प्रदेश कोषाध्यक्ष साकेत अग्रवाल, प्रदेश मंत्री राकेश नैनवाल, प्रदेश प्रवक्ता विकास भगत,पूर्व प्रदेश मंन्डी अध्यक्ष गजराज सिंह बिष्ट,जिला महामंत्री रंजन बर्गली,व नवीन भट्ट मंडल अध्यक्ष प्रताप रैकवाल,व किशोर जोशी, संजय पांडे, प्रतिभा जोशी, विष्णु सक्सेना,मौजूद रहे।
Ad

सम्बंधित खबरें