
उत्तरकाशी जिले में हाल ही में हुई दुखद घटना के बाद नैनीताल जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। किसी भी तरह की आपदा से निपटने के लिए जिले में एहतियातन कदम उठाए जा रहे हैं।
अपर जिलाधिकारी विवेक राय ने जानकारी दी कि जिले की 10 बंद सड़कों में से 2 सड़कों को पूरी तरह खोल दिया गया है, जबकि बाकी 8 सड़कों को खोलने का काम तेज़ी से चल रहा है। प्रशासन की टीम लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है।
नदी-नालों के किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है। उन्हें कहा गया है कि किसी भी अनहोनी से बचने के लिए पानी के बढ़ते स्तर पर निगरानी रखें और ज़रूरत पड़ने पर सुरक्षित स्थानों की ओर जाएं।
इसके अलावा पहाड़ी मार्गों पर यात्रा करने वाले लोगों से अपील की गई है कि वे मौसम और रास्तों की स्थिति देखकर ही यात्रा करें। प्रशासन का कहना है कि भारी बारिश और भूस्खलन की आशंका को देखते हुए सावधानी बेहद ज़रूरी है।
प्रशासन की ओर से संबंधित विभागों को भी अलर्ट रहने और राहत एवं बचाव कार्यों के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं।
नैनीताल जिला प्रशासन आम जनता से सहयोग की अपील कर रहा है ताकि किसी भी आपात स्थिति से समय रहते निपटा जा सके।
