नैनीताल पुलिस ने खैरना क्षेत्र में शराब पीकर टैक्सी वाहन चलाने पर चालक को किया गिरफ्तार, लाइसेंस निरस्तीकरण की भेजी रिपोर्ट

हल्द्वानी

 

प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल द्वारा नैनीताल पुलिस के सभी थाना प्रभारियों को जनपद में  सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

आदेश के क्रम में थाना भवाली के खैरना क्षेत्र में  दिलीप कुमार, प्रभारी चौकी खैरना द्वारा चौकी खैरना पुलिस टीम के साथ आज  वाहन चेकिंग की जा रही थी। वाहन चेकिंग के दौरान नैनीताल निवासी चालक शराब के नशे में धुत्त होकर *वाहन संख्या UK04TB3024  को गरमपानी से कौसानी ले जा रहा था‌। पुलिस द्वारा मौके से वाहन चालक को *मोटरवाहन अधिनियम के अंतर्गत धारा 185/ 202 एमबी एक्ट  में गिरफ्तार किया गया। चौकी प्रभारी द्वारा चालक के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट आरटीओ हल्द्वानी को भेजी गई।

पुलिस टीम

1.उप निरीक्षक दिलीप कुमार चौकी प्रभारी खैरना।

2. कांस्टेबल जगदीश धामी।

 

 

Ad

सम्बंधित खबरें