, *प्रेस नोट*
*SSP NAINITAL ने किया चोरी मामले का खुलासा, 12 घंटे में मिली पुलिस को सफलता*
नैनीताल
*दिनांक 08.01.2024* को *विनीत जोशी पुत्र स्व0 श्री हेम चन्द्र जोशी* निवासी निकट सरकारी अस्पताल तल्लीताल भीमताल नैनीताल द्वारा थाना भीमताल में तहरीर दी गई कि *दिनांक 07.01.2024* को सपरिवार हल्द्वानी जाने के दौरान उसके घर से *लगभग 12 तोला सोने के जेवरात चोरी हो गये।*
जिसके आधार पर थाना भीमताल में एफ0आई0आर0 नं0 04/24 धारा 380 भा0द0वि0 में *अभियोग पंजीकृत किया गया।*
प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल* द्वारा उक्त घटना का संज्ञान लेकर *तत्काल पुलिस टीम गठित* करते हुए *मामले का खुलासा एवं शत प्रतिशत बरामदगी* करने हेतु निर्देशित किया गया।
*डॉ0 जगदीश चन्द्रा पुलिस अधीक्षक अपराध एवं यातायात* के मार्गदर्शन एवं *श्री नितिन लोहनी पुलिस उपाधीक्षक भवाली* के निर्देशन एवं *थानाध्यक्ष भीमताल श्री जगदीप नेगी* के नेतृत्व में टीम गठित की गयी।
पुलिस टीम द्वारा कड़ी सुरागरसी-पतारसी व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर *दिनांक 08.01.2023* को हल्द्वानी जाने वाले रास्ते मे प्रातः 06:58 बजे *चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति आकिल खान पुत्र कामिल खान* निवासी भवाली सरस्वती शिशु देवी मन्दिर भवाली जनपद नैनीताल के पास से *लगभग 12 तोला सोने के जेवरात बरामद कर गिरफ्तार किया गया।*
*अभियुक्त से पूछताछ*
अभिय़ुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह चोरी किये गये जेवरात को *अपने शौक पूरे करने के लिए बेचने हल्द्वानी जा रहा था, जिसे पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार* कर लिया गया।
*अभियुक्त का नाम-*
*आकिल खान उम्र 30 वर्ष* पुत्र कामिल खान निवासी भवाली सरस्वती शिशु देवी मन्दिर भवाली जनपद नैनीताल।
*बरामद माल का विवरण*
1- सफेद धातु डायमंड टाप्स – 02 अदद
2-कंगन बड़े पीली धातु – 02 अदद
3- पीली धातु कान का टाप्स- 01 अदद
4- पीली धातु सोने की अंगुठी- 01 अदद
5- पीली धातु कान की गोल बाली- 02 अदद
6- पीली धातु की पैडल चैन सहित – 01 अदद
7-पीली धातु तिलहरी मय काले दाने – 01 अदद
8-पीली धातु मंगलसूत्र – 01अदद *(कुल 12 तोला लगभग, अनुमानित कीमत मूल्य- 8,40,000.00रु0)*
उपरोक्त घटना का सफल अनावरण करने पर *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा पुलिस टीम की हौसला अफजाई हेतु 2,500 के नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।*
*गिरफ्तारी टीम*
1- जगदीप नेगी *(थानाध्यक्ष भीमताल )*
2-उ0नि0 भुवन चन्द्र जोशी *(विवेचक)*
03. हे0का0 सुमित चौधरी
04. का0 संजय नेगी
05. का0 संजय साहनी
06 का0 अरविन्द सिंह राणा
07 का0 प्रकाश चन्द्र
08 का0 राहुल राणा