
नैनीताल सरोवर नगरी में सभी पर्यटकों का हार्दिक स्वागत है। पर्यटकों की सुरक्षा एवं सुविधा हेतु *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा* के निर्देश में नैनीताल पुलिस 24 घंटे सक्रिय है।
शहर में सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु *निरंतर पेट्रोलिंग* की जा रही है। सड़क किनारे *अनावश्यक रूप से पार्क किए गए वाहनों को हटवाया* जा रहा है तथा *निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही वाहन पार्क करने की अपील* की जा रही है।
*नैनीताल के सभी रूट सुचारु हैं।*
अतः पर्यटक निर्भीक होकर नैनीताल की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लें। किसी भी समस्या की स्थिति में *हेल्पलाइन नंबर 112 पर कॉल करें या स्थानीय पुलिस से संपर्क करें।*
*नैनीताल पुलिस आपकी यात्रा को सुरक्षित और सुखद बनाने हेतु प्रतिबद्ध है।*
