देहरादून। भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने देहरादून में शहीद स्मारक, सीमा द्वार पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुये कहा की राष्ट्र आईटीबीपी के शहीदों को नमन करता है जिनके बलिदान पर हमारे देश की शांति और प्रगति की इमारत खड़ी है। मोदी सरकार ने सेना की तर्ज पर CAPF के लिए भी हवाई और रेल यात्रा में कोटा की सुविधा शुरू की। भारी बर्फबारी के कारण जिन BOPs पर पहले जरूरत की चीजें पहुँचाना मुश्किल था, वहाँ अब मोदी सरकार ड्रोन के माध्यम से दवाइयाँ, सब्जियाँ व जीवन रक्षक चीजें पहुँचाएगी। उन्होंने कहा की देश की एक इंच भूमि पर भी कोई कब्जा नहीं कर सकता। मोदी सरकार सीमावर्ती गाँवों को पहला गाँव बनाकर, वहाँ सबसे ज्यादा सुविधाएँ पहुँचाने की दिशा में काम कर रही है।