राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा ने हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र के लोगों से मुलाकात की,

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा ने हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र के लोगों से मुलाकात की, जहां उन्होंने गंगा-जमुना तहजीब को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने आवाम से अपील की कि इस इलाके में अमन और शांति को बनाए रखने के लिए सहयोग करें। सर्किट हाउस काठगोदाम में धर्मगुरूओं, जनप्रतिनिधियों और आम जनता से सुझाव लिए गए, जिनका मुख्य ध्यान अमन, भाईचारा और सुरक्षा पर था।

अल्पसंख्यक आयोग ने सभी के साथ विचार विमर्श किया और सहयोग करने की अपील की। लोगों ने घटना की निष्पक्ष जांच कराने और दोषियों को सजा देने की मांग की, साथ ही सामाजिक दुर्भावना के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाने की भी मांग की।

बैठक में जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सिटी मजिस्ट्रेट, उपजिलाधिकारी, स्थानीय नेता, धर्मगुरू और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। यहां लोगों ने प्रशासन द्वारा चलाए गए राहत अभियान की सराहना की, और आयोग ने भी सभी के साथ विचार विमर्श किया।

अध्यक्ष लालपुरा ने बातचीत के लिए संगठनों और बुद्धिजीवियों से संपर्क करने की अपील की, ताकि शहर में एक सौहार्दपूर्ण माहौल बना सके। उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी अल्पसंख्यक न तो अपने विकास के अधिकार से वंचित महसूस करे और न ही उसे आतंकित किया जाए। अल्पसंख्यकों के हितों के लिए केंद्र सरकार द्वारा अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं, इसे लेकर उन्होंने स्पष्ट किया।

Ad

सम्बंधित खबरें