विष्णुपुरी दुर्गा मंदिर में नवरात्रों की रौनक, कल होगा भव्य अर्द्धरात्रि देवी जागरण

हल्द्वानी। नवरात्रों के शुभ अवसर पर विष्णुपुरी स्थित दुर्गा मंदिर में भक्तिभाव और आस्था का माहौल चरम पर है। प्रतिदिन शाम 4 से 7 बजे तक महिला मंडल की ओर से मां दुर्गा के भजन-कीर्तन आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होकर माता रानी की महिमा का गुणगान कर रहे हैं।

मंदिर परिसर और आसपास के पूरे मोहल्ले को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। इसी क्रम में कल रात मंदिर प्रांगण में भव्य अर्द्धरात्रि देवी जागरण का आयोजन किया जाएगा। इसमें सुप्रसिद्ध भजन गायक राजीव राजस्थानी एंड पार्टी मां भगवती के भजनों की प्रस्तुति देंगे।

दुर्गा मंदिर कमेटी ने सभी भक्तों और क्षेत्रवासियों से आग्रह किया है कि वे इस भव्य आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर माता रानी की चौकी में पधारें और महामाई का आशीर्वाद प्राप्त करें।

Ad

सम्बंधित खबरें