व्हाट्सएप पर भेजे गए फर्जी ई-चालान लिंक पर क्लिक करने से एक व्यक्ति के बैंक खाते से करीब 5 लाख रुपये उड़ा लिए

हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में दो अलग-अलग मामलों में ठगी के गंभीर मामले सामने आए हैं। एक मामले में व्हाट्सएप पर भेजे गए फर्जी ई-चालान लिंक पर क्लिक करने से एक व्यक्ति के बैंक खाते से करीब 5 लाख रुपये उड़ा लिए गए। वहीं, दूसरे मामले में जमीन बेचने और मुनाफे का झांसा देकर एक किसान से 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई। दोनों ही मामलों में पुलिस ने मुकदमे दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ज्वालापुर की हरिलोक कॉलोनी निवासी सतीश कुमार ने पुलिस को बताया कि दो दिन पहले उन्हें व्हाट्सएप पर एक ई-चालान लिंक भेजा गया। लिंक देखकर उन्हें लगा कि उनका चालान कट गया है, इसलिए उन्होंने लिंक पर क्लिक किया। कुछ ही मिनटों में उनके बैंक खाते से लगातार तीन बार कुल 5,11,855 रुपये निकाल लिए गए। घटना के तुरंत बाद सतीश ने साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के बाद उनके खाते को फ्रीज कर दिया गया है, लेकिन पैसे वापस नहीं आए हैं। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है और साइबर टीम की मदद से जल्द खुलासा किया जाएगा।

दूसरे मामले में पूर्वी नाथनगर निवासी किसान रणधीर सिंह ने पुलिस को बताया कि लक्सर तहसील के ग्राम डुमनपुरी में उनकी जमीन पर दुकान और कमरे बनाकर खेती-बाड़ी देख रहे थे। कुछ दिन पहले रेखा देवी, सतीश भाटी और बंटी उनकी जमीन देखने आए और दावा किया कि वे इंजीनियरिंग कॉलेज और वृद्धाश्रम के लिए 100 बीघा जमीन खरीदना चाहते हैं। आरोप है कि तीनों ने 10 लाख रुपये लेकर धोखाधड़ी की और बाद में अलग-अलग झांसे देकर पैसे वापस देने से मुकर गए। साथ ही पीड़ित को धमकियां भी दी गईं।

ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने कहा कि दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है और आरोपी जल्द गिरफ्तार किए जाएंगे। उन्होंने लोगों से साइबर ठगों और जमीन खरीद में धोखाधड़ी करने वालों से सतर्क रहने की चेतावनी भी दी।

कुंदन सिंह राणा, कोतवाली प्रभारी, ज्वालापुर ने कहा, “हमारे पास ठगी के दो केस आए हैं। पहले केस में व्हाट्सएप लिंक पर क्लिक करने से 5 लाख से ज्यादा की ठगी हुई, दूसरे में किसान से जमीन खरीदने के नाम पर 10 लाख का फर्जीवाड़ा किया गया। दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर जांच जारी है और आरोपियों को जल्द कानूनी शिकंजे में लाएंगे।”

Ad

सम्बंधित खबरें