श्री राम सेवक सभा कार्यकारिणी की आवश्यक बैठक आज सभा भवन में संपन्न हुई जिसमे श्री नंदा देवी महोत्सव 2024 तथा श्री रामलीला महोत्सव कार्यक्रम 2024 पर व्यापक चर्चा हुई । श्री नन्दा देवी महोत्सव 2024 ,8 सितंबर से रविवार 15 सितंबर 2024 तक आयोजित किया जाएगा । अष्टमी 11सितंबर को है ।बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष मनोज साह तथा संचालन महासचिव जगदीश बावड़ी ने किया । जगदीश बावड़ी ने बताया की जिलाधिकारी से हुई बैठक में यह तय हुआ की श्री नंदा महोत्सव नैनीताल को अंतरराष्ट्रीय धरोहर में शामिल किए जाने हेतु समुचित प्रयास किए जाने जरूरी है । आज की बैठक में श्री नंदा देवी महोत्सव हेतु 21 विभिन्न समितियों का गठन किया गया है जिससे महोत्सव को भव्य रूप दिया जा सके। बैठक में छोलिया दल की संख्या बढाने सहित पर भी चर्चा हुई । कदली वृक्ष चयन हेतु भी समिति बनाई गई जो कदली का चयन परंपरा अनुसार चयन करेगी । बैठक में यह भी तय हुआ की अगस्त में महिला दल नागरिकों तथा सभा के सदस्य , सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ बैठ होगी । आज की कार्यकारिणी बैठक संरक्षक गिरीश जोशी , उपाध्यक्ष अशोक साह ,बिमल साह, बिमल चौधरी , राजेंद्र लाल साह,घनश्याम साह, राजेंद्र बजेठा ,भीम सिंह कार्की , चंद्र प्रकाश साह, प्रो ललित तिवारी शामिल रहे ।🙏🙏🙏🙏
सम्बंधित खबरें
काठगोदाम पुलिस ने 02 अलग-अलग मामलों में कुल 116 पव्वे देशी व 48 पव्वे अंग्रेजी शराब मैकडॉवेल मार्का के साथ 02 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार*
July 28, 2024
खन्स्यू पुलिस ने स्थानीय व्यक्तियों को नए आपराधिक कानून, साईबर क्राइम, नशे से दूर रहने एवम यातायात नियमों का पढ़ाया पाठ*
July 28, 2024
हल्द्वानी नुमाईश में हुई घटना में लोहे के एंगल से वार करने वाले एक और आरोपी को हल्द्वानी पुलिस ने किया गिरफ्तार* *अब तक कुल 05 आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार*
July 28, 2024
कांवड़ दिखाने के बहाने बाइक पर ले जाकर युवक की हत्या करने के मामले में युवकों पर मुकदमा दर्ज
July 28, 2024
मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को तिनगढ़ गांव के अलावा आपदा प्रभावित क्षेत्र के अन्य संवेदनशील गाँवों को तत्काल चिन्हित कर प्रभावितों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने के निर्देश दिए।
July 28, 2024