देहरादून, 18 फरवरी। आज उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारियों की एक बैठक राजधानी देहरादून स्थित शहीद स्मृति स्थल में आयोजित की गई। बैठक में आंदोलनकारी प्रभात डडियाल ने अपने विचार व्यक्त करते हुये कहा की उत्तराखंड राज्य निर्माण चन्हित आंदोलनकारियों की पेंशन तीन-चार महीने से नहीं आयी है, जबकि जिलाधिकारी को आंदोलनकारियों ने इस सम्बन्ध मे लगातार जानकारी दी जा रहीं हैं। उन्हे बताया जा रहा हैं की राज्य निर्माण आंदोलनकारियों की पेंशन अभी तक नहीं आई है, जिसके कारण आंदोलनकारी आक्रोशित है। देहरादून में अनेक आंदोलनकारी पेंशन पर ही निर्भर है, क्योंकि आंदोलन में कुछ आंदोलनकारियों ने अपना पूरा घर बार सब छोड़कर आंदोलन में कूद गए थे। जिस कारण उनको अब अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
बैठक मे वक्ताओं ने कहा की उत्तराखंड राज्य सरकार आंदोलनकारियों समस्या पर जल्द से जल्द गौर करते हुये उनकी एक सूत्रीय मांग को पूरा करे और उत्तराखंड राज्य निर्माण चन्हित आंदोलनकारियों की पेंशन जारी कराई जाये।