किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न नहीं होने दिया जायेगा, जल्द ही प्रभावित व्यापारियों के शिष्टमंडल की वार्ता शासन-प्रशासन से कराई जाएगी,-

संयुक्त व्यापारी संघर्ष समिति द्वारा आज हिन्दू धर्मशाला में एक बैठक आयोजित की गई

संयुक्त व्यापारी संघर्ष समिति द्वारा आज हिन्दू धर्मशाला में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिला जिला प्रशासन द्वारा आनन फानन में व्यापारियों की दुकानों को स्वयं हटाने के लिए दिए गए नोटिस की कड़े शब्दों में निंदा की गई, और जल्द ही इस तुगलकी फरमान को वापस लिए जाने पर बल दिया, साथ ही 12 सदस्यों का एक दल बनाया गया है जो प्रशासन से व्यापारियों का पक्ष रखकर उन्हें उजड़ने से पूर्व विस्थापित करने पर वार्ता करेगा, और साथ ही प्रभावित दुकानों के लिए छतिपूर्ति की मांग करेगा, आज व्यापारी प्रतिनिधियों के द्वारा आपस में वार्ता कर 12 सदस्यों के दल को लिखित रूप से हस्ताक्षर कर अपना प्रतिनिधि नियुक्त करते हुए कहा कि ये दल जो व्यापारियों के हितों हेतु निर्णय लेगा वो सर्वमान्य होगा, आज की बैठक में पीड़ित व्यापारियों को समर्थन देने भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट, मंडी समिति अध्यक्ष अनिल कपूर डब्बू, नि वर्तमान महापौर जोगिंदर सिंह रौतेला, नि वर्तमान जिला अध्यक्ष प्रदीप बिस्ट ,पूर्व राज्य दर्जा मंत्री ललित जोशी, भाजपा नगर अध्यक्ष प्रताप रैकवाल ,भी बैठक में उपस्थित रहे,उनके द्वारा आस्वासन दिया गया कि किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न नहीं होने दिया जायेगा, जल्द ही प्रभावित व्यापारियों के शिष्टमंडल की वार्ता शासन-प्रशासन से कराई जाएगी, और व्यापारी का पक्ष मजबूती से रखा जायेगा।आज की बैठक में पीड़ित व्यापारियों के साथ व्यापारी प्रतिनिधि के रूप में
जिला अध्यक्ष विपिन गुप्ता, महानगर अध्यक्ष योगेश शर्मा, जिला महामंत्री हर्षवर्धन पांडे, महानगर महामंत्री मनोज जायसवाल , प्रचार मंत्री संदीप सक्सेना, रूपेंद्र नगर, उपाध्यक्ष पवन सागर, ,पंकज कंसल, उपाध्यक्ष बृजेश तिवारी डब्बू, महिला संयुक्त सचिव किरन जोशी , उपाध्यक्ष मयंक गुप्ता युवा नगर महामंत्री तनिष्क शर्मा, अमरजीत सिंह चड्ढा , दल्ली नागपाल, अखिल भंडारी , परमजीत सिंह संटी , हरि मोहन अरोड़ा मोना , पंकज कपूर,प्रेम चौधरी ,बलविंदर सिंह, मुकेश ढींगरा, गोविंद बगड़वाल , राजीव जायसवाल ,मनीष वर्मा , सतविंदर अरोड़ा ,लकी अरोड़ा , विकास धिगड़ा,मोहम्द अनीस, केतन गुप्ता, ,राजू जोशी,अशोक कुमार, बलबीर सिंह,संजय कुमार,इंदरजीत सिंह, पवन सागर, मयंक गुप्ता , रिंकल आदि लोग उपस्थित रहे एवं हर संभव संघर्ष का ऐलान किया।

Ad

सम्बंधित खबरें