अब नदी में करीब 3 से 4 दिन के लिए गौला में खनन निकासी संभव हो पाएगी।

हल्द्वानी। गौला नदी खनन सत्र को लेकर बड़ी खबर आ रही है। 13 मई तक गौला नदी के सभी खनन निकासी गेटों से कुल 36 लाख 60 हजार 429 घन मीटर नदी में खनन हुआ है। जबकि इस वर्ष केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने 38 लाख 19 हजार घन मीटर लक्ष्य की स्वीकृति दी थी। जिसके परिपेक्ष में अब महज दो या चार दिन तक नदी में चुगान कार्य होने की संभावना है।
तराई पूर्वी वन प्रभाग के गौला वन क्षेत्रधिकारी चंदन सिंह अधिकारी ने बताया कि क्षेत्रीय ग्रामीण के हक हकूक को लेकर गौला नदी से हक्कू के परमिट आज से जारी कर दिए गए हैं जो क्रेशर और हक- हकूक के लिए साथ-साथ चलेंगे अब करीब नदी में खनन सत्र के लिए 2 लाख घन मीटर से कम ही नदी में खनन लक्ष्य बचा है। प्रतिदिन करीब 44 हजार घन मीटर खनन निकासी हो रही है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि अब नदी में करीब 3 से 4 दिन के लिए गौला में खनन निकासी संभव हो पाएगी। वैसे भी क्रेशर स्वामियों द्वारा 15 तारीख के बाद माल न लेने का नोटिस लगा दिया गया है। जिससे संभावना व्यक्त की जा रही है यह खनन सत्र 20 तारीख से ऊपर नहीं जा सकता।

Ad

सम्बंधित खबरें