अब सरकारी और निजी स्कूलों में कक्षा एक में प्रवेश के लिए बच्चे की उम्र छह साल होनी जरूरी

उत्तराखंड में अभिभावकों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। अब सरकारी और निजी स्कूलों में कक्षा एक में प्रवेश के लिए बच्चे की उम्र छह साल होनी जरूरी है। शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने कहा कि इससे कम उम्र के बच्चे को कक्षा एक में प्रवेश बिल्कुल नहीं दिया जाएगा। इसमें कई छूट नहीं मिलेगी।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू होने के बाद प्रदेश में भी सरकारी और निजी, दोनों तरह के स्कूलों के लिए इसे अनिवार्य किया गया है। कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत पूरे देश में इस व्यवस्था को लागू किया जा रहा हैं।

Ad

सम्बंधित खबरें