कार्मिक विभाग के तत्वावधान में अधिकारी क्लब, इज्जतनगर में सतर्कता जागरुकता सेमिनार का आयोजन मंडल रेल प्रबंधक, सुश्री रेखा यादव की अध्यक्षता में आयोजित

 

बरेली 16 अक्टूबर, 2024ः पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल पर कार्मिक विभाग के तत्वावधान में अधिकारी क्लब, इज्जतनगर में सतर्कता जागरुकता सेमिनार का आयोजन मंडल रेल प्रबंधक, सुश्री रेखा यादव की अध्यक्षता में किया गया। इस सेमिनार में गोरखपुर मुख्यालय से आये सतर्कत्ता विभाग के उप मुख्य सतर्कता अधिकारी (लेखा) श्री जे. ए. वैन्ड्रीन, उप मुख्य सतर्कता अधिकारी (यातायात) श्री शिवेन्द्र सिंह तथा मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी डॉ. अजय सुआल ने प्रतिभाग किया। डॉ. अजय सुआल ने नियुक्ति प्राधिकारी, अनुशासनात्मक प्राधिकारी, रेल सेवक को निलंबन के तहत रखने के नियम, लघु दंड, दीर्घ दंड, किसी जांच का संचालन करने के लिए क्रमबद्ध़ चरणों का पालन, किसी कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई कब शुरु किया जाए, दंड से असंतुष्ट कर्मचारी कितने दिनों के अंदर अपील कर सकते हैं, के बारें में विस्तार पूर्वक जानकारी देकर ज्ञानवर्द्धन किया। उन्होंने सेमिनार में यह भी जानकारी दी कि किसी दंड न्यायालय के आदेश के खिलाफ अपील सिर्फ सी.आर.पी.सी. या किसी तत्समय प्रवृत विधि के तहत ही की जा सकती है तथा अपील की सीमा कई कारकों पर निर्भर करती है। 45 दिनों के अंदर अपील की जा सकती है। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सवालों का जबाब भी बख्ूाबी देकर नियमों को स्पष्ट किया।

उप मुख्य सतर्कता अधिकारी (लेखा) श्री जे.ए. वैन्ड्रीन ने मुख्य रुप से चार केसों का जिक्र करते हुए बताया कि आज कल फर्जी प्रमाण पत्रों का चलन बहुत ज्यादा हो गया है। ऐसे मामलों में क्या सतर्कता बरती जानी चाहिए, के बारे में विस्तृत जानकारी दी। वरिष्ठ मंडल सामग्री प्रबंधक श्री ओम प्रकाश मीणा ने जी.ई.एम. पोर्टल पर सामग्री खरीद के वक्त बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तृत चर्चा की।

मंडल रेल प्रबंधक सुश्री रेखा यादव ने सेमिनार के दौरान अपने अनुभवों के आधार पर रेल अनुशासन एवं अपील नियम के तहत कार्रवाई करते हुए बरती जाने वाली सतर्कता के बारे में महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक, श्री राजीव अग्रवाल, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) श्री अरुण कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. यू. एस. नाग, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक श्री रत्नेश कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री प्रवेश कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (सवारी एवं माल डिब्बा) श्री निकुंज सक्सेना, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री विजय कुमार यादव, मंडल कार्मिक अधिकारी श्री अभिनव कुमार सिंह सहित मंडल के सभी अधिकारी, पर्यवेक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री संदीप सिंह द्वारा किया गया।

Ad

सम्बंधित खबरें