15 मार्च 2025 (शनिवार) को होली (छलड़ी) के त्यौहार के अवसर पर जनपद नैनीताल के समस्त कार्यालयों और संस्थानों में स्थानीय अवकाश घोषित किया गया

नैनीताल: जिला अधिकारी नैनीताल के निर्देश पर, 15 मार्च 2025 (शनिवार) को होली (छलड़ी) के त्यौहार के अवसर पर जनपद नैनीताल के समस्त कार्यालयों और संस्थानों में स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। हालांकि, यह अवकाश बैंक, कोषागार और उपकोषागार पर लागू नहीं होगा। कलैण्डर वर्ष 2025 के लिए जनपद नैनीताल के सभी कार्यालयों/संस्थानों में इस दिन अवकाश रहेगा, लेकिन उन विद्यालयों और संस्थानों पर यह अवकाश लागू नहीं होगा, जहां 15 मार्च को सीबीएसई, किसी विभाग या आयोग की प्रतियोगी परीक्षाएं या अन्य परीक्षा आयोजित की जा रही हैं। ऐसे संस्थानों में परीक्षार्थियों के आवागमन में किसी भी परेशानी से बचने के लिए संबंधित पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा आवश्यक सहयोग प्रदान किया जाएगा।

Ad

सम्बंधित खबरें