हल्द्वानी। उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी के समीप जंगल में शुक्रवार दोपहर एक युवक का सड़ा-गला शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। शव की हालत देखकर प्रथम दृष्टया यह मामला कई दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
घटना की सूचना मिलने पर ट्रांसपोर्ट नगर चौकी और हल्द्वानी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। जंगल के भीतर झाड़ियों के बीच शव मिलने की खबर से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बन गया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव ने बताया कि मृतक युवक की उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष के बीच आंकी जा रही है। शव अत्यधिक सड़-गल चुका है और उसकी स्थिति देखकर अनुमान है कि यह 10 से 12 दिन पुराना हो सकता है। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी है।
पुलिस आसपास के थाना क्षेत्रों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्टों की छानबीन कर रही है ताकि मृतक की शिनाख्त की जा सके। घटनास्थल की बारीकी से जांच की गई है और फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है।
राजेश यादव ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए गहन जांच शुरू कर दी गई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।
पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि यदि किसी व्यक्ति की अचानक से लापता होने की जानकारी हो, तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें, जिससे पहचान की प्रक्रिया में मदद मिल सके।
