कथित लव जिहाद की एक हालिया घटना के विरोध में शुक्रवार को हिंदूवादी संगठनों ने बड़ी संख्या में जन जागरूकता आक्रोश रैली निकाली।

रामनगर में कथित लव जिहाद की एक हालिया घटना के विरोध में शुक्रवार को हिंदूवादी संगठनों ने बड़ी संख्या में जन जागरूकता आक्रोश रैली निकाली। यह रैली बीते सप्ताह सामने आए एक प्रकरण के बाद आयोजित की गई, जिसने स्थानीय स्तर पर तनाव का माहौल पैदा कर दिया है।

रैली का नेतृत्व हिंदूवादी नेता मदन जोशी ने किया। उन्होंने आरोप लगाया कि एक हिंदू किशोरी को गुमराह कर उसके साथ आपत्तिजनक व्यवहार किया गया। उनका कहना है कि इस तरह की घटनाएं रामनगर की शांतिपूर्ण छवि को धूमिल करने का प्रयास हैं और समाज तथा संस्कृति पर सीधा हमला है।

मदन जोशी ने मुख्यमंत्री से मांग की कि आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाकर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि ऐसे मामलों पर लगाम लग सके और समाज में कानून का डर बना रहे। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस प्रकरण में त्वरित और कड़ी कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

रैली की शुरुआत पीएनजीपीजी कॉलेज से हुई और यह मुख्य बाजार तथा नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए सभा स्थल तक पहुंची। रैली में सैकड़ों लोग शामिल हुए, जिनमें बच्चे, युवा, महिलाएं और बुजुर्ग भी मौजूद थे। प्रदर्शनकारियों ने हाथों में पोस्टर-बैनर लेकर नारेबाज़ी की और महिलाओं को जागरूक करने के संदेश दिए।

हालांकि रैली का माहौल आक्रोशपूर्ण रहा, लेकिन सभी गतिविधियां शांतिपूर्वक संपन्न हुईं। पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए थे, जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई।

Ad

सम्बंधित खबरें