04 जून को देश में एक नया इतिहास बनने जा रहा

देहरादून। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मीडिया को जारी बयान में कहा कि उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा में 58 प्रतिशत मतदान हुआ है और वह इसके उन्होंने उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा के प्रत्येक मतदाता का आभार प्रकट किया है। कैबिनेट मंत्री ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी बधाई दी और कहा कि तेज गर्मी के बाद भी सभी कार्यकर्ता पिछले कई दिनों से पार्टी के प्रचार के लिए घर-घर जाकर सम्पर्क कर रहे थे। मंत्री ने कहा कि दिल्ली की जनता एक बार पुनः दिल्ली की सभी सातों सीटों पर कमल खिलाने जा रही है। काबीना मंत्री गणेश जोशी ने यह भी बताया कि वह पिछले 18 दिनों में उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा में बतौर प्रवासी प्रभारी का काम देख रहे थे और इस दौरान कुल 09 संगठनात्मक बैठक, 12 नुक्कड़ सभाऐं, 08 जनसभाऐं सहित 02 विधानसभाओं में घर-घर प्रचार के तहत स्टीकर एवं पर्ची वितरण तथा सभी 10 विधानसभाओं में मतदाताओं से भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान के लिए सम्पर्क किया। मंत्री ने कहा जिस लोकसभा का मुझे प्रवासी प्रभारी की ज़िम्मेदारी सौंपी गई थी। उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में अन्य लोकसभा क्षेत्र से सबसे अधिक मतदान लगभग 58 प्रतिशत मतदान हुआ है। उन्होंने कहा भरोसा जताते हुए कहा कि भाजपा प्रत्याशी मनोज बड़े अंतर से विजय होने जा रहे है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी मनोज तिवारी हैट्रिक लगा रहे हैं। मंत्री गणेश जोशी ने मनोज तिवारी को अपनी ओर से जीत की अग्रिम बधाई दी है। उन्होंने कहा कि 04 जून को देशवासियों में उत्साह का माहौल होगा क्योंकि जन-जन के लोकप्रिय नेता नरेन्द्र मोदी पुनः देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।

Ad

सम्बंधित खबरें