भारी बारिश के चलते 12 सितम्बर 2024 (गुरुवार) को जनपद नैनीताल के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय और निजी विद्यालय (कक्षा 1 से 12 तक) और आंगनवाड़ी केंद्रों में 01 दिवसीय अवकाश घोषित किया

भारत मौसम विभाग, देहरादून द्वारा आज, 11 सितम्बर 2024 को अपरान्ह 01:30 बजे जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, जनपद नैनीताल में 12 और 13 सितम्बर 2024 को भारी से अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। इन दिनों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली भी चमक सकती है। वर्तमान में भी जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में वर्षा हो रही है, जिससे नदियों, नालों और गधेरों में जल प्रवाह तेज हो सकता है।

इन परिस्थितियों को देखते हुए, छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, 12 सितम्बर 2024 (गुरुवार) को जनपद नैनीताल के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय और निजी विद्यालय (कक्षा 1 से 12 तक) और आंगनवाड़ी केंद्रों में 01 दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है।

इस दौरान, सभी शैक्षणिक संस्थाएं ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से छात्रों की शिक्षा को सुनिश्चित करेंगी। किसी भी प्रकार की अवहेलना पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Ad

सम्बंधित खबरें