सोशल मीडिया पर तमंचा लहराकर फोटो पोस्ट करना पड़ा भारी भेजा जेल

रामनगर: नैनीताल जिले के रामनगर क्षेत्र में सोशल मीडिया पर तमंचा लहराकर फोटो पोस्ट करने के कारण एक युवक को भारी नुकसान उठाना पड़ा। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, और उसके पास से अवैध देशी तमंचा भी बरामद किया गया। रामनगर के ग्राम शिवपुर बैलजुड़ी पीरुमदारा निवासी देवेंद्र कटियार ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह 315 बोर के अवैध तमंचे को लहराते हुए दिखाई दे रहा था। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लिया। जैसे ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा को इस बारे में जानकारी मिली, उन्होंने तुरंत रामनगर कोतवाली पुलिस को आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके बाद कोतवाल अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई, जिसने तेजी से जांच शुरू की।

पुलिस टीम ने आरोपी की सोशल मीडिया गतिविधियों और डिजिटल सबूतों का ट्रैक कर देवेंद्र कटियार को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने यह फोटो पोस्ट की थी। इसके बाद पुलिस टीम ने उसे लेकर बैलजुड़ी सरकारी स्कूल के पास स्थित आम और लीची के बगीचे से छिपाए गए अवैध तमंचे को भी बरामद किया। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि देवेंद्र कटियार का अपने परिवार के सदस्यों से जमीनी विवाद चल रहा था। इस मामले में पहले भी उसके खिलाफ जान से मारने की धमकी देने और अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया जा चुका है। आशंका जताई जा रही है कि आरोपी ने डराने-धमकाने के लिए सोशल मीडिया पर यह फोटो पोस्ट की थी। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है, और उसे कोर्ट में पेश किया गया है। पुलिस ने इसे गंभीर अपराध मानते हुए सभी नागरिकों को चेतावनी दी है कि सोशल मीडिया पर इस तरह की हरकतें करना उन्हें बड़ी मुश्किल में डाल सकता है।

Ad

सम्बंधित खबरें